नहीं रहे ‘टाइटैनिक’ के ‘कैप्टन स्मिथ’, दिग्गज अभिनेता ने 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

हॉलीवुड से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है, जो मूवी लवर्स को दुखी कर देगी। सुपरहिट फिल्म ‘टाइटैनिक’ से मशहूर हुए जाने-माने अभिनेता बर्नार्ड हिल अब नहीं रहे। फिल्म में अपने किरदार से लाखों दिल जीतने वाले बर्नार्ड का 79 की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है। बारबरा डिक्सन ने इस बुरी खबर को साझा किया है।

नहीं रहे टाइटैनिक के एक्टर
बर्नार्ड हिल ने साल 1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ मूवी में कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ की भूमिका से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बर्नार्ड के निधन की जानकारी मिलने के बाद सेलिब्रिटीज शॉक में हैं। फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि 79 साल के बर्नार्ड अब इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि, अभिनेता का निधन कैसे हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बर्नार्ड हिल के निधन पर को-स्टार ने जताया दुख
बारबरा डिक्सन ने सोशल मीडिया पर बर्नार्ड के निधन की बुरी खबर साझा की है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर बर्नार्ड के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बारबरा ने एक भावुक कैप्शन लिखा है।

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि मैं बर्नार्ड हिल के निधन को लेकर नोट लिख रही हूं। हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल के शानदार शो 1974-1975 में एक साथ काम किया। वह सचमुच एक शानदार अभिनेता थे। उनसे मिलना सौभाग्य की बात थी। आपकी आत्मा को शांति मिले बर्नार्ड हिल।”

बर्नार्ड हिल का करियर
‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ (The Lord of the Rings) के अलावा बर्नार्ड हिल को ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द ब्वॉयज फ्रॉम काउंटी क्लेयर’, ‘गोथिका’, ‘विंबलडन’, ‘द लीग ऑफ जेंटलमेन एपोकैलिप्स’, ‘जॉय डिवीजन’, ‘सेव एंजेल होप’, ‘एक्सोडस’, ‘वाल्कीरी’ जैसी फिल्मों और सीरीज के लिए पॉपुलैरिटी मिली है।

वह बाफ्ता, क्रिटिक्स च्वॉइस और एमी जैसे इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हो चुके हैं। साल 2004 में उन्हें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *