उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ माने जानी वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर पार्टी ने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी की जिम्मेदारी दी है.
रायबरेली सीट से इस बार राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं, उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. जबकि अमेठी सीट से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को चुनाव में हराया था.
सोनिया ने लिया चुनावी राजनीति से संन्यास
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. वह रायबरेली से सांसद थीं, उनके बाद अब इस सीट पर पार्टी ने राहुल गांधी को उतारा है. बता दें कि रायबरेली के अलावा राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के चुनाव में उतरने के बाद रायबरेली सीट एक बार फिर हाई प्रोफाइल हो गई है.
अमेठी से तीन बार सांसद चुने गए राहुल गांधी
राहुल गांधी अमेठी सीट से तीन बार सांसद चुने गए थे, हालांकि 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से चुनकर संसद पहुंचे थे. वहीं जब इस बार राहुल ने रायबरेली से नामांकन किया तो बीजेपी की ओर से उन पर मैदान छोड़कर जाने का आरोप लगाया. हालांकि कांग्रेस की ओर से इसे मास्टरस्ट्रोक बताया गया.