मुंबई: कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा एक गाने पर अपनी कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, यह वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स कह रहे हैं कि अंजलि माता सीता का रोल निभाने लायक नहीं है।
अंजलि अरोड़ा फिल्मों में करने जा रही हैं डेब्यू
अंजलि अरोड़ा पीरिडय ड्रामा फिल्म ‘श्री रामायण कथा से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अंजलि अरोड़ा माता सीता का किरदार निभाएंगी। यही वजह है कि अंजलि का डांस वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
डांस रील्स वीडियो से फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की वायरल हस्तियों में से एक हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। वह इंस्टाग्राम पर डांस रील्स वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अंजलि अरोड़ा का नाम बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी से भी जुड़ चुका है। दोनों एक साथ कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आए थे।