विवेक अग्निहोत्री ने ‘हीरामंडी’ पर उठाए सवाल, लाहौर की तवायफों पर बोले- ‘वो जगह कभी भी…’

नई दिल्ली: विवेक रंजन अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ दर्शकों को खास पसंद नहीं आई, मगर उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ से दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था. वे फिल्मों के अलावा तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने अब संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ पर अपनी राय जाहिर की है. दरअसल, सीरीज की एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने जमकर आलोचना की, तो निर्देशक भी कमेंट करने से नहीं चूके. उन्होंने एक्स पर शो की आलोचना के लिए पाकिस्तानी डॉक्टर की प्रशंसा की.

विवेक ने लिखा, ‘मैंने शो तो नहीं देखा है, लेकिन मैं लाहौर की हीरामंडी में कुछ बार गया हूं. बॉलीवुड में तवायफों और वेश्यालयों को रोमांटिक बनाने की प्रवृत्ति है. यह दुखद है, क्योंकि वेश्यालय कभी भी समृद्धि, ग्लैमर या सुंदरता का स्थान नहीं रहे हैं. ये मानवीय अन्याय, दर्द और पीड़ा के स्मारक हैं. इससे अपरिचित लोगों को श्याम बेनेगल की ‘मंडी’ देखनी चाहिए.

निर्देशक ने डॉक्टर की आलोचना का साथ देते हुए ट्वीट किया, ‘इसमें कहा गया था कि शो में शोध का अभाव है, इसमें कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई हैं, जो तथ्यों के साथ अच्छी तरह से मेल नहीं खाती.’ विवेक ने आगे कहा, ‘साथ ही एक सवाल जो हमें पूछना चाहिए, क्या रचनात्मकता हमें मानवीय पीड़ा को ग्लैमराइज करने की आजादी देती है? क्या ऐसी फिल्म बनाना ठीक है, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के जीवन को समृद्धि के जीवन के रूप में दर्शाया जाए? क्या झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को ऐसे चित्रित करना ठीक है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *