दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल के कई खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र साीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों के ब्योरा आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पदों का ब्योरा
सीआरपीएफ भर्ती के तहत, कांस्टेल के 120 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है.
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वे दसवीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं जो पूर्व सेना कर्मी हों.
उम्र सीमा क्या है?
इन पदों के लिए उन उम्मीदवार को योग्य माना जाएगा जिनकी उम्र 20 साल से 25 साल के बीच है. साथ ही उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के मुताबिक की जाएगी. वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी, जिसकी पूरी जानकारी नीचे है-
एससी-एसटी वर्ग- 5 साल की छूट
ओबीसी वर्ग- 3 साल की छूट
पूर्व सैनिक के पहले बैच के उम्मीदवार- 5 साल की छूट
पूर्व सैनिक- 3 साल की छूट
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे है-
जनरल वर्ग- 200 रुपये
ओबीसी वर्ग- 200 रुपये
एससी-एसटी वर्ग- छूट
महिला वर्ग- छूट
दिव्यांग वर्ग- छूट
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.