रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 17 जवान घायल हो गये. सभी घायल जवानों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. घटना सुबह 11 बजे धरमजयगढ़ के चहला गांव के पास की है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने के लिए रवाना हुए थे.
छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी चहला गांव के करीब अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 17 जवान घायल हो गये. इलाज के लिए घायल जवानों को धरमजयगढ़ ले जाया गया. चार जवानों को ज्यादा चोट आने की वजह से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी 13 जवानों का इलाज धरमजयगढ़ के अस्पताल में चल रहा है.
बीएसएफ के जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल
जिलाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गयी है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी 7 मई को होना है. लोकसभा की 11 सीटों के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब अंतिम चरण का मतदान कराने की तैयारी चल रही है. वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों का मुआयना किया जा रहा है. आज सीमा सुरक्षा बल के 32 जवान बस में सवार होकर सुदूर इलाके में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई.