बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छूटवाई गांव के जंगल में जनअदालत लगाकर दो सगे भाईयों को मौत की सजा दी. बताया जा रहा है कि बुधवार रात माड़वी जोगा और हूंगा को नक्सलियों ने घर से जंगल बुलवाया था. उस जंगल में एक जन अदालत लगाया गया. यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है.
ये थी हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को हुई हत्या के बाद नक्सलियों की धमकी के कारण परिजनों ने अभी तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहींं कराई है. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन बेची थी. जिससे नक्सली नाराज थे. सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने और बदले में रकम लेने के कारण नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी. अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
वहीं, थाने में रिपोर्ट लिखाने का प्रयास कैंप के जवानों द्वारा किया गया, लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने नक्सली दहशत के कारण रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया. छुटवाई सुरक्षा कैंप के पास ही गुंडम में नक्सलियों ने कैंप लगाकर वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.