बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकरी सिंचाई कालोनी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
सिंचाई कॉलोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे
कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर दो बजे सकरी के सिंचाई कॉलोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की सभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों का प्रवास बिलासपुर में हो रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पीसीसी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम का दौरा हुआ।
कांग्रेसजन के अलावा ग्रामीणों की मौजूदगी रहेगी
राहुल की सभा में प्रभावी भीड़ जुटाने के संबंध में पदाधिकारियों की बैठक लीख साथ ही जिम्मेदारी भी सौंपी है। राहुल गांधी की सभा में लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी और कोटा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन के अलावा ग्रामीणों की मौजूदगी रहेगी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कांग्रेसी व आमजन से राहुल गांधी की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
इनकी रहेगी मौजूदगी
पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विधायकगण, महापौर, नगर निगम सभापति, सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि के रूप में नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य, ज़िला पंचायत, जनपद पंचायत के सभी पदाधिकारी, सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, आइटी सेल-इंटरनेट मीडिया, सभी अनुषांगिक संगठन, मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन समेत सभी ज़ोन, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।