नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू संपन्न हो चुके हैं। इंटरव्यू का आयोजन तीन चरणों में किया था। जिन उम्मीदवारों ने इस साक्षात्कार में भाग लिया था उनको अब अपने रिजल्ट जारी होने के इंतजार था जो खत्म हो गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें रैंक के अनुसार उम्मीदवारों का नाम दर्ज हैं।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नाम/ रैंक और उनके द्वारा प्राप्त अंकों की जानकारी भी सामने आ गई है। यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में इस वर्ष आदित्य श्रीवास्तव ने देशभर में AIR 1 हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल की है। उनके अलावा अनिमेष प्रधान ने द्वितीय एवं डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।