फाइनली कपिल के शो पर आ गए आमिर खान, देंगे इन तमाम आड़े-टेढ़े सवालों के जवाब

दिल्ली: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय बाद एक नया कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी पर लेकर हाजिर हुए हैं। इस बार इस शो के मेहमान हैं आमिर खान, जो पहली बार कपिल के कॉमेडी शो पर सबके साथ मजाक-मस्ती करते नजर आएंगे। कपिल ने उनसे कहा- हमें उम्मीद नहीं थी कि आप हमारे शो पर आओगे। आमिर खान इस शो में इस सवाल का भी जवाब देते दिखेंगे कि वो अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जाते।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल और सुनील के शो पर हर तरफ ठहाकों की गूंज सुनाई दे रही है। पहली बार शो पर आमिर खान पहुंचे हैं। यकीनन आमिर को लेकर तमाम सवालों के जवाब लोगों को मिलने वाले हैं। आमिर खान इस शो में बताते नजर आ रहे हैं कि उनके बच्चे उनकी बातें नहीं सुनते।

आमिर ने बताया – शो पर आने से पहले खूब हुआ डिस्कशन
उन्होंने बताया कि शो पर आने से पहले उन्हें क्या पहनना है इसे लेकर लंबा-चौड़ा डिस्कशन हुआ। उन्होंने बताया कि वो शॉर्ट्स में आनेवाले थे, लेकिन बच्चों की वजह से जीन्स पहननी पड़ी। आमिर की ये बातें सुनकर सभी हंस पड़ते हैं।

आमिर खान ने बताया- अवॉर्ड लेने क्यों नहीं जाते वो
इस शो में अर्चना सिंह ने आमिर से पूछा- अवॉर्ड लेने तुम क्यों नहीं जाते? आमिर ने जवाब देते हुए कहा- वक्त बहुत कीमती है, उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए।

कपिल ने ‘पीके’ में रेडियो वाले सीन पर किया सवाल
इसके बाद कपिल ने गुदगुदाते हुए उनसे पूछा- फिल्म पीके में जो रेडियो आपने पकड़ा था, भगवान न करे लेकिन अगर रेडियो की फ्रीक्वेंसी ऊपर-नीचे हो जाती, आपको डर नहीं लगा कि सारा ब्रॉडकास्ट वहीं हो जाता? इसपर आमिर ने कहा- उस फिल्म में मुझे यहां से वहां भागना था, जब तक मैं चल रहा हूं तब तक तो ठीक है…। उनकी इतनी ही बातें सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं।

कपिल ने आमिर से पूछी सेटल होने की बात
आखिर में कपिल उनसे पूछते हैं- आपको नहीं लगता कि अब आपको भी सेटल हो जाना चाहिए? जिस पर आमिर खान ने हंस कर टाल दिया।

आमिर खान के साथ कपिल के इस शो का एपिसोड नेटफ्लिक्स पर शनिवार शाम 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *