शुरू हुआ नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण

ई दिल्ली। NEET PG 2024 प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने देश भर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के लिए अधिसूचना और सूचना बुलेटिन जारी कर दी है। बुलेटिन के अनुसार उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आज यानी मंगलवार, 16 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 6 मई निर्धारित की गई है।

NEET PG 2024: कहां और कैसे करें पंजीकरण?

ऐसे में जो उम्मीदवार इस बार NEET PG 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद नीट पीजी सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन एक्टिव निर्धारित पंजीकरण अवधि के दौरान एक्टिव रहने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि, पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी किए गए सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें NEET PG 2024 के लिए पंजीकरण के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 3500 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए भी समान होगा। वहीं, SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2500 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *