रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनूठे भंडारे का आयोजन हुआ । हनुमान जयंती उत्सव के दौरान भगवान को हलवा पूरी नहीं बल्कि पाव भाजी का भोग लगाया गया । लोगों ने भी भंडारे में पाव भाजी का लुत्फ उठाया, पाव भाजी में बटर और अलग से नींबू भी लोगों को दिया गया। लोग मजे से भंडारे का आनंद लेते दिखाई दिए। क्या है पूरा मामला जानिए इस स्पेशल रिपोर्ट में।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्राह्मण पारा इलाके में पाव भाजी वाला भंडारा हुआ । सैकड़ो की तादाद में पाव भाजी का भोग भगवान को लगा और लोगों ने भंडारे में बटर लगाकर पाव भाजी खाई। #बजरंगबली #हनुमान_जयंती pic.twitter.com/bKrhObx16I
— chhattisgarh report (@chhattisga4973) April 23, 2024
प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। यह पूरे देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है। रायपुर के महितोष चौक ब्राह्मण पारा में युवा गणेशोत्सव समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए समिति के सदस्य अविनाश शर्मा ने बताया की हम सब भंडारे में कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए हम हर साल कुछ अलग भोग बनाते है। जैसे गुपचुप, दोसा, इडली और आज पाव भाजी को भंडारे में शामिल किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े चाव के साथ में ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि 6 हजार पाव और 350 किलो सब्जी से भाजी को तैयार किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य भूपेंद्र डागा, भोला पंसारी, शुभम कसार, शिवम पंसारी उपस्थित थे।