सीएम योगी ने राजनांदगांव में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने घोटाले में भगवान को भी नहीं छोड़ा

राजनांदगांव. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजनांदगांव के कुमरदा पहुंचे. यहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे बिलासपुर पहुंचे जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. सड़क किनारे लाइन से बुलडोजर खड़ी की गई थी. जैसे ही सीएम योगी के काफिले पर फूल बरसाए गए.

राजनांदगांव की सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जब सुबह लखनऊ से रायपुर के लिए रवाना हुआ तो कुछ पत्रकारों ने पूछा कि आप छत्तीसगढ़ जा रहे हैं क्या कहेंगे, तो मैंने कहा छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया. छत्तीसगढ़ प्रभू राम का ननिहाल है. छत्तीसगढ़ अपनी पहचान हजारों सालों से अपनी विरासत का संरक्षण करती आ रही है. लोगों ने गलत तरीके से यहां कि छवि को प्रस्तुत किया होगा, लेकिन बीजेपी की सरकार ने मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ को अपनी पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

अयोध्या में रामलला, विराजे भव्य मंदिर बना. कांग्रेस सरकार अयोध्या में यह काम नहीं करा सकती थी. कांग्रेस राम मंदिर नहीं बना पाई. रायपुर में भगवान राम का मंदिर बना रहा था, तब डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि अयोध्या से पहले छत्तीसगढ़ में राम मंदिर बना रहा है, तो मैंने कहा था बालक तो पहले ननिहाल ही आते हैं. कांग्रेस के लोग कहते थे तो राम हुए ही नहीं. गांधी के नाम पर जिन लोगों ने सत्ता पाई वह राम के नाम पर सवाल खड़े करते हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *