रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में मतदान होना है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। स्टार प्रचारकों का रविवार से दौरा शुरू होने वाला है। राजनांदगांव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी सभाएं होंगी। यहां से योगी बेलतरा इलाके के बहतराई स्टेडियम में सभा करेंगे। जहां उनके स्वागत में 30 बुलडोजर निकाले जाएंगे।