आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा हैं करोड़पति, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

दिल्ली: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की नेट वर्थ करोड़ों में चलती है। कहने को तो उनकी पहचान ओझा सर के रूप में हुई है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी पैसा कमाया है। सोशल मीडिया और कोचिंग के माध्यम से उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

अवध ओझा की कितनी नेट वर्थ

बताया जा रहा है कि अवध ओझा ने सबसे ज्यादा कमाई ऑनलाइन कोचिंग के जरिए की है। इसके अलावा उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर रखा है, वहां से भी उनकी अच्छी-खासी कमाई हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं और वहां से भी उनके पास मोटी कमाई आई है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अवध ओझा की नेट वर्थ करीब 11 करोड़ की है। अब इस रकम को ज्यादा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने यह सारी कमाई सिर्फ सोशल मीडिया और कोचिंग के जरिए कमाई है।

वैसे समझने वाली बात यह है कि अवध ओझा Avadh Ojha Classes के नाम से अपनी कोचिंग चलाते हैं, इसकी एक वेबसाइट भी है। उस वेबसाइट पर लिखा है कि जो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर 90 हजार रुपये बैठती है, यह जीएसटी के साथ वाली रकम है। इसी तरह अगर कोई ऑफलाइन जमा करता है तो उसे 1 लाख 60 हजार देने होते हैं।

ओझा की एंट्री पर केजरीवाल

अब अवध ओझा शिक्षक की राह से अलग हो राजनीति की राह पकड़ने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का तो मानना है कि उनके आने से नई शिक्षा क्रांति लाई जाएगी। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अवध ओझा ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोजगार और जीवन जीने के लायक़ बनाया है। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *