बिलासपुर। पीएससी घोटाले में सीबीआई ने आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ में छापा मारा है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीबीआई की टीम पहुंची है। कांग्रेस नेता और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र शुक्ल के यहां छापा मारा गया है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे का चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था।
कांग्रेस की सरकार में पीएससी घोटाले की जमकर गूंज हुई थी। कांग्रेस नेताओ, पीएससी अध्यक्ष समेत कुछ अधिकारियों के बच्चों को बड़े पदों पर सिलेक्शन के मामले में हाईकोर्ट तक में याचिका लगी थी। भाजपा की सरकार आने पर पीएससी के दोषियों को नहीं छोड़ने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर की सभा में कही थी। भाजपा की सरकार आने पर पीएससी मामले में सीबीआई जांच की घोषणा की गई थी। अब बिलासपुर में ही सीबीआई की टीम पहुंची है।
कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल के निवास पर सीबीआई की 5 से 10 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदननगर स्थित पुराने निवास में सीबीआई की टीम मौजूद है। न्यू हाईटेक बस स्टैंड स्थित उनके नए निवास में भी सीबीआई की टीम पहुंची है। बता दे कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था। 2018 में राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस की टिकट पर बिल्हा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। सीबीआई की टीम जांच में जुटी है। सीबीआई ने पीएसी के मामले में प्रदेश में यह पहला छापा माराहै।