इस समय जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.
इसी कड़ी में माल्डोवा के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोव न ब्रांज मेडल जीत लिया. पुरुषों की 73 किलोग्राम कैटेगरी में, उन्होंने इटली के मैनुअल लोम्बार्डो को हराया और खुशी से झूम उठे. वह खुशी से चिल्लाए और घुटनों पर बैठ गए. इसी उछलकूद में उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए .
उन्होंने अपने बाएं हाथ से अपने घायल कंधे को पकड़ा और समय रहते अन्य पदक विजेताओं के साथ पोडियम पर पहुंच गए लायक ठीक हो गए.
Metro की खबर के अनुसार बाद में, उन्होंने खुलासा किया कि वास्तव में उन्हें पेरिस ओलंपिक से पहले अपने कंधे की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी और मैच से पहले वह बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने कहा ‘हाँ, यह बहुत कठिन था. और वार्म-अप के दौरान मुझे बुरा लगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है – और तब भी मुझे पदक मिला. मेरे पास मुकाबले से पीछे हटने का कोई विकल्प नहीं था.’
उन्होंने अपना पदक अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए कहा, ‘उन्होंने खुद ओलंपिक तक पहुंचने का सपना देखा था. पैसों की कमी कारण वह सफल नहीं हो सके. फिर उनका सपना था कि उनका एक बच्चा ओलिंपिक में पहुंचेगा और मेडल हासिल करेगा. आज वह सपना पूरा हुआ.’
आज पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीन और मेडल जीतने की उम्मीद है. अब तक भारत ने कुल दो ही मेडल जीते हैं. ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज थे, जिसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते. छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें से दो इवेंट में भारत के पास मेडल जीतने का मौका है.