नई दिल्ली. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला. मनु ने 22 साल की उम्र में वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और मेडल अपने नाम किया. मनु की शानदार जीत के बाद पहले पीएम मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. इसके बाद पीएम ने मनु को कॉल भी किया.
पीएम मोदी ने कहा,” हलो.. मनु आपको अभिनंदन बहुत बहुत बधाई. मैं बहुत अच्छा हूं. आपकी सफलता की खबर सुनने के बाद और अच्छा हूं. आप कुछ प्वाइंट से रह गए लेकिन आपने पूरे देश का नाम रोशन किया. आप पहली महिला हो जो देश के लिए मेडल लेकर आई हो. मेरी तरफ से बधाई आपको. मुझे विश्वास है कि आप आगे बहुत अच्छा करोगे. बाकी सब साथी ठीक है ना वहां? इसपर मनु ने कहा, सब ठीक हैं आपको नमस्ते भी कह रहे हैं आपको.”
पीएम मोदी ने आगे कहा,” हमने पूरा प्रयास किया कि खेल की दृष्टि से हमारे खिलाड़ी जो वहां हैं उन्हें पूरी व्यवस्था मिले. मनु ने कहा,” इसपर सारे प्रयास सफल रहे आपके. फिर पीएम ने कहा, “घर पर बात हुई आपकी या नहीं? इसका जवाब देते हुए मनु ने कहा,” नहीं सर अभी तो नहीं हुई है. शाम को जब रूम पर जाएंगे तो हम उनसे बात करेंगे. फिर पीएम ने कहा,” चलिए ठीक है मेरी तरफ से आपको बहुत आशीर्वाद है.”