कल 26 जुलाई को देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ माना रहा था. इस युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बड़े गर्व का दिन है. 25 वर्ष पहले आज ही के दिन हमारे जवानों ने पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया था. कैप्टन के पिता ने कहा, वीर जवानों की गाथाएं माध्यमिक स्कूलों के सोशल साइंस सिलेबस में शामिल की जाएं. कारगिल युद्ध सबसे कठिन वॉर में शामिल थी. सिलेबस में उनका यह चैप्टर शामिल होना चाहिए.