चॉकलेट में निकले 4 दांत, महिला प्रिंसिपल को मिला था बर्थडे गिफ्ट

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल को जन्मदिन पर चॉकलेट मिली थी. कुछ दिन बाद जब उन्होंने वो चॉकलेट खाई तो उसमें से नकली दांतों का सेट निकला. महिला प्रिंसिपल ने तुरंत इसकी शिकायत खाद्य और औषधि भाग से की. उन्होंने चॉकलेट कंपनी के स्थानीय रिटेलर मेसर्स धनलक्ष्मी के प्रतिष्ठान से सैंपल लिए हैं. उनकी जांच की जा रही है.

चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे लगभग हर कोई खाना पसंद करता है. लेकिन क्या हो जब उसी चॉकलेट में खाते समय कुछ अटपटी सी चीज निकल जाए. मध्य प्रदेश के खरगोन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल को किसी बच्चे के बर्थडे पर एक चॉकलेट गिफ्ट में मिली. उस वक्त तो उन्होंने चॉकलेट खाई नहीं. लेकिन बाद में जब उन्होंने चॉकलेट को खाया तो उन्हें उसमें ऐसी चीज दिखाई दी, जिससे उनके होश उड़ गए.

महिला प्रिंसिपल ने तुरंत इसकी शिकायत खाद्य और औषधि भाग से की. खाद्य एवं औषधि विभाग इस मामले में जांच में जुट गया है. जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड प्रिंसिपल एक ट्रस्ट में अपनी फ्री सेवाएं दे रही हैं, जहां पर लोग अक्सर बच्चों का जन्मदिन बनाने पहुंचते हैं. कुछ दिन पहले भी एक बच्चे के बर्थडे में उन्हें किसी ने चॉकलेट गिफ्ट में दी. जब प्रिंसिपल ने उसे कुछ दिन बाद खाया तो उन्हें लगा जैसे मुंह में कुछ पत्थर जैसी चीज आ गई है.

जैसे ही उन्होंने अपने मुंह से चॉकलेट बाहर निकाल तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि चॉकलेट के अंदर चार नकली दांत मौजूद थे. रिटायर्ड प्रिंसिपल ने तुरंत ही इस मामले में खाद्य और औषधि भाग को अवगत कराया. खरगोन के बैंक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्या मायादेवी गुप्ता ने बताया कि उन्हें एक बर्थडे पर गिफ्ट में यह चॉकलेट मिली थी. इसे वह घर ले आई थीं. जब उन्होंने उसे खाया तो उसके अंदर चार नकली दांत निकलने से वह हैरान रह गईं.

दांतों का नकली सेट

रिटायर्ड प्रिंसिपल माया देवी गुप्ता का कहा- इस घटना से अब मैं सहम सी गई हूं. चॉकलेट चबाने पर कड़क लगी. पहले लगा चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा, लेकिन दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए. मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया. इसमे दो दांतों में गैप था. जिसकी बनावट हुबहू इंसानों को लगाने के लिए उपयोग होने वाली टीथ केप जैसी थी. प्राचार्य ने चॉकलेट के अंदर निकले दांतों को संभालकर रखा है. चॉकलेट का रैपर इक्लेयर्स कंपनी की चोकोलेयर्स गोल्ड का है.

क्या कहा खाद्य एवं औषधि विभाग ने?

जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने चॉकलेट कंपनी के स्थानीय रिटेलर मेसर्स धनलक्ष्मी के प्रतिष्ठान से सैंपल लिए हैं. अधिकारी एचएल अवास्या का कहना है प्राचार्य से चर्चा की गई है. लोकल एजेंसी से सैंपलिंग की गई है. विभाग की प्रयोगशाला को सैंपल भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी. उसमें इंसानी उंगली निकलने से हड़कंप मच गया था. बाद में पता चला कि यह उंगली आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर की थी. काम के दौरान उसकी उंगली कटकर आइसक्रीम में गिर गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *