रायपुर। शहर के एक बिरयानी सेंटर में गुरुवार को हादसा हो गया। गटर साफ कर रहे इस बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इस बिरयानी सेंटर का नाम अशोका बिरयानी सेंटर है।
मेग्नेटो मॉल के सामने बने इस सेंटर में हादसे को कवर करने जब मीडिया पहुंची तो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बदसलूकी शुरू कर दी। महिला मैनेजर और वेटरेस ने मिलकर मीडियाकर्मी का कैमरा तोड़ा और नाखूनों से नोच दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मीडियाकर्मी ने उन्हें टच किया। जबकि मीडियाकर्मियों ने बताया कि सवाल पूछने से रोकने के प्रयास में रेस्टोरेंट के महिला पुरुष कर्मियों ने ये हरकत की।
देखिए बवाल का वीडियो
रायपुर के अशोका बिरयानी सेंटर में दो लोगों की गटर में गिरकर मौत, मीडिया कवरेज के लिए पहुंचा तो कर्मचारियों ने की मारपीट @ChhattisgarhCMO @vijaysharmacg @AshokaBiryani #crime #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/pcKAm9Phnu
— chhattisgarh report (@chhattisga4973) April 18, 2024
पुलिस ने बताया कि मृतक कर्मचारियों में से एक डेविड साहू (19) धमतरी के खम्हरिया का रहने वाला था। नीलकुमार पटेल (30) जांजगीर-चांपा जिले के खूंटादहरा का रहने वाला था