रायपुर। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी हुई नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भी उनकी लोकप्रियता का आलम देखते ही बनता है। ग्लोबल लीडर के तौर पर उन्होंने एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक्स हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या 100 मिलियन हो गयी है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘100 मिलियन पार, मोदी का परिवार “वसुधैव कुटुम्बकम्”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं।
सीएम साय ने X पर किया ट्वीट
आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले राजनेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी की दुनिया भर में लोकप्रियता अद्वितीय है। तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। सीएम विष्णुदेव साय नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 मिलियन फॉलोवर्स होने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘100 मिलियन पार, मोदी का परिवार “वसुधैव कुटुम्बकम्”। पीएम नरेंद्र मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं।
इन मशहूर हस्तियों से भी हैं आगे
प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या विराट कोहली (64.1 मिलियन), नेमार जूनियर (63.6 मिलियन) और लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) से अधिक है, तथा वे टेलर स्विफ्ट (95.3 मिलियन), लेडी गागा (83.1 मिलियन) और किम कार्दशियन (75.2 मिलियन) जैसी मशहूर हस्तियों से भी आगे हैं।