रायपुर स्थित होराइजन के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डॉ. पंकज ने मुख्यमंत्री को अपनी स्वयं लिखित पुस्तक ‘द पॉसिबिलिटी’ भेंट की और इसकी विशेषताओं पर चर्चा की।
लेखक ने बताया कि ‘द पॉसिबिलिटी’ पुस्तक का उद्देश्य व्यक्तियों को आत्मविश्वास के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। यह व्यक्तिगत विकास और सामाजिक सुधार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डॉ. पंकज द्विवेदी को उनकी पुस्तक के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता से परिपूर्ण यह पुस्तक निश्चित रूप से पठनीय है और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस दौरान डॉ. क्षितिज द्विवेदी, योगेश मिश्रा और हेमंत शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री का समर्थन पाठकों पर ‘संभावना’ के संभावित प्रभाव को दर्शाता है।