रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अब जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं नगर निगम के दावे भी पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। जिसे लेकर एक बार फिर बीजेपी पार्षद दल ने आज महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा पार्षदों ने शहर में पानी की समस्या को लेकर महापौर के कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भाजपा पार्षद दल के साथ नगाड़े और थाली लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। बता दें कि शहर में सभी वार्डों में जल संकट की गंभीर समस्याओं पैदा हो गई है। वहीं इस पर ध्यान आकर्षित करने के लिए नगाड़ा और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस के जवान मौजूद रहे।