कल्कि 2898 AD से मिर्जापुर 3 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर और टीजर

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हिंदी सिनेमा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स इस महीने रिलीज हो रहे हैं. इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से लेकर ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’, ‘औरों में कहां दम था’ संग और भी कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इस हफ्ते इन्हीं फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर रिलीज हुए. डालिए इनपर नजर.

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हिंदी सिनेमा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स इस महीने रिलीज हो रहे हैं. इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से लेकर ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’, ‘औरों में कहां दम था’ संग और भी कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इस हफ्ते इन्हीं फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर रिलीज हुए. डालिए इनपर नजर.

कोटा फैक्ट्री सीजन 3

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 3 का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हो चुका है. ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के इंटरव्यू से होती है. ‘जीत की तैयारी’ नाम के पॉडकास्ट शो पर जीतू भैया बच्चों के सेलेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. इस बार शो में बड़े चैलेंज आने वाले हैं, जिन्हें वैभव और उसके दोस्तों को पार करना होगा. ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ को आप 20 जून से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

कल्कि 2898 AD

कल्कि 2898 AD का ट्रेलर इस हफ्ते आया और आते ही इसने धूम मचाई. फिल्म के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है. फिल्म की कहानी में एक बाउंटी हंटर (प्रभास) है, जो बुराई का साथ छोड़ अच्छाई की ओर चलने वाला है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.

जट्ट एंड जूलिएट 3

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी फेमस फिल्म ‘जट्ट एंड जूलिएट’ के पार्ट 3 के सिनेमाघरों में आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते लॉन्च किया गया. इसमें दोनों को अपने रोमांटिक अंदाज के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी करते भी देखा जाएगा. ‘जट्ट एंड जूलिएट 3’, 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मिर्जापुर 3

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो ‘मिर्जापुर’ अपने धमाकेदार एक्शन, रंगबाजी और उलझी-सुलझी कहानी के लिए दर्शकों के बीच फेमस है. शो का सीजन 3 प्राइम वीडियो पर जल्द रिलीज होने वाला है. इस बीच शो का टीजर एकदम अलग अंदाज में रिलीज किया गया. टीजर में साफ कर दिया है कि घायल शेर कालीन भैया शिकार के लिए लौट रहे हैं. 5 जुलाई को ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

इश्क विश्क रिबाउंड

फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के चर्चे काफी वक्त से हो रहे हैं. इसका ट्रेलर भी इस हफ्ते आ चुका है. इसमें रोहित सराफ के साथ जिब्रान खान, पशमीना रोशन और नैला ग्रेवाल नजर आने वाली है. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों और उनकी उलझी हुई लव स्टोरी, ब्रेकअप और रिबाउंड पर आधारित है. 21 जून को ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ थिएटर में रिलीज होगी.

औरों में कहां दम था

अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ का ट्रेलर इस हफ्ते ही आया है. इसने फैंस की बेसब्री इस जोड़ी को दोबारा साथ देखने के लिए बढ़ा दी है. ये ट्रेलर रोमांस के साथ-साथ एक्शन और सस्पेंस से भी भरा हुआ है. ये फिल्म 5 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी.

राउतू का राज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसका नाम ‘राउतू का राज’ है. फिल्म की कहानी राउतू की बेली नाम की जगह पर आधारित है, जहां संदिग्ध रूप से एक मर्डर हुआ है. इस मर्डर की मिस्ट्री को राजेश कुमार के साथ मिलकर नवाजुद्दीन सुलझाने में लगे हैं. ये फिल्म 28 जून को जी5 पर रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *