फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ फोरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है। इससे पहले इन पदों पर 20 मई 2023 से 11 जून 2023 तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब इसमें फिर से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू किया गया है। अभ्यर्थी 12 जून से 1 जुलाई 2024 तक इलमें अप्लाई कर सकते हैं।
दोबारा शुरू हुए आवेदन
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड की इस भर्ती में 1484 पदों पर उम्मीदवारों का चयन जाना था, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची www.cgforest.com पर उपलब्ध है। वहीं इस भर्ती में जो उम्मीदवार पहले अप्लाई नहीं कर पाए थे, या जिन के फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे उनके लिए दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एज लिमिट
वनरक्षक की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। आयुसीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
Forest Guard Height
फॉरेस्ट गार्ड के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।
पुरुष- 163 सेमी.
महिला- 150 सेमी.
अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को लंबाई में छूट दी गई है। एसटी पुरुष के लिए हाइट 152 सेमी और एसटी महिलाओं के लिए 145 सेमी. निर्धारित की गई है।
कहां करें अप्लाई
इस भर्ती में पहले जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं और उनके नाम चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में है तो उन्हें दोबारा इसमें अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। वनरक्षक के इन पदों पर केवल केवल छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.forest.cg.gov.in विजिट करें या नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।