नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कई नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, मोदी 2.0 सरकार में मंत्री कई प्रमुख चेहरों का नाम इस बार मंत्रियों की सूची से गायब है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इन नेताओं को ना तो फोन गया है और न ही ये प्रधानमंत्री आवास पर रविवार को हुई बैठक में शामिल हुए.
इन मंत्रियों को मोदी कैबिनेट 3.0 में नहीं मिली जगह
स्मृति ईरानी
अनुराग ठाकुर
राजीव चंद्रशेखर
नारायण राणे
अर्जुन मुंडा
आरके सिंह
वीके सिंह
राजकुमार रंजन सिंह
निसिथ प्रमाणिक
अजय मिश्रा टेनी
भारती पवार
अश्विनी चौबे
मीनाक्षी लेखी
अजय भट्ट
साध्वी निरंजन ज्योति
सुभाष सरकार
भगवत कराड
कपिल पाटील
जॉन बारला