एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, रात 2 बजे घर में घुसे चोर ने किए वार, अस्पताल में भर्ती

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए हैं. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.

सैफ के शरीर पर दो घाव गहरे
लीलावती अस्पताल के COO डॉक्टर नीरज उत्तमानी के मुताबिक, एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात ने चाकू मार दिया. उनको सुबह 3 बजर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके शरीर पर चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें से दो गहरे हैं. एक घाव रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है.

 

पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. डीसीपी जोन X के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच जारी है. सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया. इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.

देर रात सैफ अली खान पर हमला
जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है

रात 2 बजे घर में घुसा चोर, धारदार हथियार से हमला
बांद्रा के जिस इलाके में यह घटना हुई हैं वहां पर बहुत से सीसीटीवी लगे हैं. सैफ अली खान के घर में भी कैमरे लगे होंगे. ऐसे में पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं. मुंबई पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी सीसीटीवी खंगालेगी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अज्ञात हमलावर रात के 2 बजे क्यों उनके घर में घुसा था. घटना के समय घर में कौन था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *